छपरा। छपरा पोस्ट ऑफिस के खाताधारकों से राशि वसूलने वाला एजेंट धीरज अग्रवाल करीब 15 करोड़ से अधिक राशि का गबन कर सपरिवार फरार हो गया है। तीन दिनों से लापता एजेंट का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है। इसको लेकर खाताधारकों में अफरा-तफरी है। बड़ी रकम देने वालों की सांसे थम रही है। जबकि गरीब आंसू बहा रहे हैं।
गबन की सूचना पर परेशान खाताधारक एजेंट की तलाश में उसके घर पहुंच रहे हैं और वहां सैकड़ों की संख्या में बिखरी पासबुक में अपना पासबुक चुनकर साथ ला रहे हैं और उसकी जांच डाकघर से कराने में जुटे हैं। पासबुक जांच में पता चल रहा है कि उनके द्वारा दिए गए रकम जमा ही नहीं कराए गए हैं। इसमें से कई खाताधारकों ने 10 लाख रुपए से भी अधिक राशि खाता में जमा कराने दिए थे। जबकि कई मजदूर आधी पेट खाकर भी भविष्य के लिए रकम जमा कराने दिए थे। कई पासबुक ऐसे भी निकले हैं जिसमें खाता खोलने के बाद कोई राशि ही जमा नहीं कराई गई है।
बताया जाता है कि एजेंट धीरज अग्रवाल पहले तो लोगों में अपना विश्वास जमाया। फिर शहर के लगभग सभी इलाकों में बड़ी संख्या में खाताधारक बनाए और उनकी गाढ़ी कमाई की राशि लेकर फरार हो गया। यह भी बताया जाता है कि वह खाता खोलने के साथ ही निकासी फार्म पर भी लगे हाथ कई खाताधारकों से हस्ताक्षर भी करा लिया था।
चर्चा है कि वह खाताधारकों की बड़ी रकम लॉटरी में लगाया था। इसकी पोल खुलने के भय से वह शेष रकम लेकर फरार हो गया। एजेंट धीरज लॉटरी और सट्टेबाजी का बड़ा शौकीन था लोगों का कहना है कि वह आम खाता धारको का रुपया सट्टेबाजी लॉटरी में लगा चुका है। इसके अलावा जो रुपया बचा वह लेकर फरार हो गया है। कुछ खाता धारको ने बताया कि वह बड़े व्यापारियों से लाखों रुपए लेकर सूद पर चलाता था। कई लोग तो उसकी रईसी और रंग मिजाजी की भी बात कह रहे हैं।