बेगूसराय।भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की जयंती 25 दिसंबर को श्री कृष्ण सिंह सेतु का उद्घाटन कार्यक्रम टाल दिया गया है। बताया जाता है कि सेतु के एप्रोच रोड का काम पूरा नहीं होने के कारण सीएम नीतीश कुमार द्वारा उद्घाटन करने से इनकार करने के बाद यह स्थिति बनी है। अब एनएचआई के काम पूरा होने के बाद जनवरी या उसके बाद सेतु का उद्घाटन होगा।
जानकारी अनुसार मुंगेर को बेगूसराय सहित मिथिलांचल और सीमांचल से जुड़ने वाले इस सेतु का उद्घाटन अटल वाजपेई के जन्म दिवस 25 दिसंबर को सीएम नीतीश कुमार करने वाले थे। केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी भी कार्यक्रम में वर्चुअल माध्यम से उपस्थित होने वाले थे। बाकायदा इसका आमंत्रण कार्ड भी बट गया था। लेकिन काम पूरा नहीं होने के कारण नीतीश कुमार ने शुक्रवार को अचानक उद्घाटन कार्यक्रम रद्द कर दिया। इससे अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई।
मालूम हो कि तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई ने 25 दिसंबर 2002 को मुंगेर एवं साहेबपुर कमाल के बीच 3.75 किलोमीटर लंबी सड़क सह सेतु का शिलान्यास किया था। इसे पांच वर्षों में पूरा किया जाना था, लेकिन राजनीतिक कुचक्र के कारण बाद में इसके निर्माण पर ग्रहण लग गया। वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी को इस योजना पर नजर पड़ी तो निर्माण के लिए कार्रवाई तेज किया गया। सेतु का उद्घाटन कार्यक्रम अटल जी की जयंती पर 25 दिसंबर को निर्धारित की गई। लेकिन एक दिन पूर्व ही कार्यक्रम टाल दिया गया।