भागलपुर। अपराधियों ने युवक की हत्या कर उसके शव को सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर आरओबीके समीप संख्या पोल संख्या 330/03 के समीप बिजली पोल पर टांग दिया। युवक की पहचान नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के साधुपुर गांव के रहने वाले स्वर्गीय मंगल शर्मा के पुत्र चंदन कुमार के रुप में की गई है। मृतक भारत फाइनेंसियल इंक्लूजन बैंक सुल्तानगंज में फील्ड ऑफिसर के पद पर कार्यरत था। मृतक के मुंह मे कपड़ा डाला हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल से युवक का बाइक और मोबाइल टैब भी बरामद किया है। संभावना जताई जा रही है लूटपाट के बाद अपराधियों ने युवक की हत्या कर शव को टांग दिया है।
फाइनांस कंपनी के मैनेजर सुमित ने बताया कि युवक सुल्तानगंज के दिलगौड़ी मोड़ के पास किराया के मकान में रहकर कम्पनी में फील्ड ऑफिसर के रूप में कार्य करता था। गुरुवार को वह आफिस आया था और फील्ड में पैसा का कलेक्शन करके 99 हजार ऑफिस में जमा करके निकल गया। मैनेजर ने बताया कि इसके बाद चंदन असरगंज जा रहा था। चंदन ने फोन पर बताया कि उसके पास कलेक्शन के 50 हजार रुपये भी हैं। उसके बाद से मृतक का फोन स्विच ऑफ हो गया। तब से आफिस के स्टाफ ने उसकी काफी खोजबीन की। लेकिन उसका पता नहीं चला।
शुक्रवार की सुबह युवक का शव सुल्तानगंज के रेलवे ट्रैक के किनारे पाया में शव लटका मिला है। लोगों के बीच चर्चा है कि लूट के दौरान युवक की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक के किनारे पाया से लटकाया गया है। उधर मृतक के परिजन को घटना की सूचना दे दिया गया है। मौके पर पहुॅची पुलिस ने शव को पोल से नीचे उतार कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।