मोतिहारी। सीएम नीतीश कुमार ने बुधवार को गांधी मैदान में समाज सुधार अभियान की शुरुआत करते हुए कहा कि आम लोगों के सहयोग से नशाबंदी, बाल विवाह मुक्ति और दहेज प्रथा उन्मूलन चलाई जाएगी।उन्होंने कहा कि समाज सुधार के बिना विकास की कल्पना बेईमानी है।
नीतीश ने कहा कि बापू ने कहा था कि शराब का सेवन करने वाले हैवान हो जाते हैं। इनके लिए पारिवारिक और सामाजिक संवेदनाएं कोई मायने नहीं रखती है। स्वर्गीय कर्पूरी ठाकुर ने भी 1977 में अपने मुख्यमंत्रित्व काल में शराबबंदी की थी। महिलाओं की मांग पर मैंने 2015 से राज्य में पूर्ण शराबबंदी को लागू किया है। जीना है तो पीना छोड़ना पड़ेगा।
नीतीश कुमार ने कहा कि नशाबंदी के साथ बाल विवाह और दहेज प्रथा भी बंद होनी चाहिए। दहेज लेकर शादी होने वाले कार्यक्रम में शामिल नहीं होने का संकल्प लेने की जरूरत है। इसके साथ ही बाल विवाह कार्यक्रम में शामिल नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज सुधार अभियान बापू की कर्मभूमि से शुरू किया जा रहा है , जो निरंतर चलता रहेगा। इसे प्रचारित करने की जरूरत है।
मौके पर मध निषेध सह निबंधन मंत्री सुनील कुमार , गन्ना उद्योग सह विधि विभाग मंत्री प्रमोद कुमार , सांसद सुनील कुमार, विधायक शालिनी मिश्रा, एमएलसी खालिद अनवर , मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण , डीजीपी एसके सिंघल गिरी, विभाग के सचिव चेतन कुमार , विकास विभाग के सचिव आमिर सुबहानी, मद्य निषेध विभाग के केके पाठक , शिक्षा विभाग के संजय कुमार, ग्रामीण विकास विभाग के अरविंद कुमार चौधरी , आपदा प्रबंधन के संजय कुमार अग्रवाल, जीविका के बाला मुरुगन, मुख्यमंत्री के सचिव दीपक कुमार,अनुपम कुमार, आयुक्त मिहिर कुमार सिंह सहित अन्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान मोतिहारी जिला अधिकारी शिर्सत कपिल अशोक ने मुख्यमंत्री को चंपा का पौधा देकर सम्मानित किया। सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेवारी एसपी नवीन चंद्र झा व एसडीओ कुमार सौरभ कर रहे थे।