पटना। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध इकाई (ईओयू) की कार्रवाई लगातार जारी है। इस क्रगम में मंगलवार को ईओयू ने बालू के अवैध उत्खनन मामले में पटना के तत्कालीन मोटरयान निरीक्षक मृत्युंजय कुमार सिंह और विक्रम के तात्कालीन अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के कई ठिकानों पर छापेमारी की।
अंचलाधिकारी वकील प्रसाद सिंह के पटना स्थित गोला रोड और रोहतास आवास पर और मृत्युजयं सिंह के पटना के फार्मेसी कॉलोनी, गोला रोड, पटना स्थित आरके सदन अपार्टमेंट स्थित आवासीय फ्लैट सं-701 (पेंट हाउस), पैतृक ग्राम-गोलापर, थाना-गोह, जिला-औरंगाबाद तथा साले श्रीकांत कुमार के रांची के रातु रोड स्थित आवासीय परिसर में सुबह आठ बजे एक साथ छापेमारी की गई।। रेड के क्रम में मृत्युजय सिंह के पाटलीपुत्रा कॉलोनी, पटना में फर्जी शेल कम्पनी के नाम से 2.25 करोड़ रुपये में भूखण्ड, जिस पर आवासीय मकान बना हुआ है, अर्जित किया गया है । सिंह द्वारा अर्जित कुल चल एवं अचल परिसम्पत्तियां करीब 03 करोड़ 11 लाख 88 हजार रुपये मूल्य की पायी गयी हैं ।
निगरानी की छापेमारी का नेतृत्व कर रहे अपर पुलिस अधीक्षक एएस ठाकुर ने बताया कि मृत्युंजय सिंह की कुल ज्ञात आय करीब 71,60,000 रुपये पायी गयी है। इनका कुल व्यय करीब 1,40,00,000 रुपये पाये गये हैं। इस प्रकार सिंह द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 3,80,28,000 रुपये मूल्य की अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित किये जाने के साक्ष्य मिले हैं, जो इनके ज्ञात आय के स्रोत से 531 प्रतिशत अधिक है । सिंह के पेंट हाउस का मूल्य करीब 2.50 करोड़ रुपये आंकी जा रही है ।
दूसरी ओर वकील प्रसाद सिंह, तत्कालीन अंचल अधिकारी के पटना स्थित सूर्य चन्द्र विहार अपार्टमेंट, गोला रोड, दानापुर, पटना में एक आवासीय फ्लैट-मूल्य 12,01,000 रुपये, रांची, नामकुम सरला विरला स्कूल के पास स्वयं एवं अपनी पत्नी के नाम से 10 डिसमिल जमीन-मूल्य 9.20 लाख रुपये एवं इस पर निर्मित मकान, जिसका अनुमानित लागत करीब 25 लाख रुपये है। इनकी कुल अचल परिसम्पत्ति करीब 46.21 लाख रुपये मूल्य की पायी गयी हैं तथा इनकी चल सम्पत्ति करीब 30.89 लाख रुपये मूल्य की पायी गयी है ।
इस प्रकार इनकी कुल चल एवं अचल परिसम्पत्ति करीब 77.10 लाख रुपये मूल्य की पायी गयी हैं । सेवा अवधि में इनकी कुल आय करीब 74.90 लाख रुपये हुई है । वकील सिंह का कुल व्यय करीब 60,94,000 रुपये पाया गया है । इस प्रकार सिंह द्वारा आय के ज्ञात स्रोतों से लगभग 63,14,000 रुपये मूल्य की अधिक परिसम्पत्तियां अर्जित किये जाने के साक्ष्य मिले हैं, जो इनके ज्ञात आय के स्रोत से 84.2 प्रतिशत अधिक है ।उल्लेखनीय है कि मृत्युंजय कुमार सिंह और वकील प्रसाद के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इसके बाद कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई है।