बेगूसराय। नावकोठी थाना क्षेत्र से गत 5 दिसंबर को अपहृत बच्चे को पुलिस ने यूपी के श्रावस्ती जिले से बरामद किया है। बेगूसराय पुलिस ने यूपी पुलिस के सहयोग से बच्चे को बरामद करते हुए अपहर्ता एक पुजारी को गिरफ्तार किया है। बच्चे की बरामदगी से परिजनों में खुशी की लहर है।
मुख्यालय डीएसपी निशित प्रिया ने शनिवार को प्रेस वार्ता में बताया कि 5 दिसंबर को थाना क्षेत्र के नावकोठी पावर हाउस के महावीर मंदिर के समीप से मोहम्मद नाथो के पुत्र एहसान उर्फ छोटू 6 वर्ष का अपहरण हुआ था। एसपी के निर्देश पर इस को लेकर बखरी डीएसपी चंदन कुमार के नेतृत्व में थाना प्रभारी राजीव रंजन, अवर निरीक्षक खामस चौधरी व अनिल कुमार मिश्रा और सशस्त्र बल का टीम गठित किया गया। टीम ने तकनीकी सहयोग और अनुसंधान के बाद श्रावस्ती जिले के कोतवाली भींगा थाना क्षेत्र के जोगनी स्थित राप्ती नदी के किनारे से बच्चे को बरामद किया। इस मामले में भींगा थाना क्षेत्र निवासी अपहर्ता छोटकू यादव उर्फ पुजारी श्याम बाबा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि मानव तस्करी समेत अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।
उन्होंने बताया कि पुजारी श्याम बाबा की शादी 5 साल पहले छटाकी पंडित की पुत्री से हुई थी, जिससे तीन बच्चे हैं। लेकिन कुछ वर्ष बाद उसके साले नंद किशोर पंडित व पत्नी गुलाबकली देवी ने उसे मारपीट कर भगा दिया। उसके बाद हनुमान मंदिर में वह पुजारी के रूप में रह रहा था। बताया जाता है कि अपहृत एहसान के पिता का चाय की दुकान है, जहां पुजारी अक्सर आता जाता था। वहां किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ था। विवाद के कारण ही पुजारी ने बच्चे का अपहरण कर लिया था