पुर्णिया। चार दिनो से लापता जमीन कारोबारी संपत पासवान का शव एक निर्माणाधीन मकान के कमरे से बरामद हुआ है। इस मामले में एक महिला आशा देवी उर्फ सिया देवी को गिरफ्तार किया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। शव की बरामदगी सदर थाना के रामबाग स्थित साधु टोला के निर्माणाधीन मकान से हुआ है।
सदर एसडीपीओ सुरेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि जिस भवन में शव मिला है वो आशा देवी ने बनवाया है, लेकिन जमीन संपत पासवान के नाम से है। बार बार कहने के बाद भी संपत जमीन आशा देवी के नाम से रजिस्टी नहीं कर रहा था। बीते रविवार को संपत जब वहां शराब पीकर सो गया तो आशा देवी ने उसकी हत्या कर कमरे की जमीन खोदकर शव को दफना दिया।
मालूम हो कि जमीन कारोबारी बीते रविवार से लापता था, जिसको लेकर उसके बेटे सनी ने सदर थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले का अनुसंधान के क्रम में आशा देवी को गिरफ्तार किया और उसकी निशानदेही पर शव को निकालने के लिए मजिस्ट्रेट को बहाल किया गया इसके बाद मकान के बंद कमरे का ताला खोलकर जमीन से शव निकाला गया। मृतक के पुत्र सन्नी पासवान ने बताया कि उनके पिता आखरी बार जब घर से निकले तो उनके हांथ में सलाई रेंच थी, जो मकान निर्माण के काम आता है। उसे निर्माणाधीन मकान की भी जानकारी थी। इससे वह सीधे निर्माणाधीन मकान पहुंचा। फिर छत के रास्ते अंदर जाकर देखा तो कमरा बंद था, लेकिन सलाई रेंच बाहर रखा था। इस पर उसे शक हुआ और पुलिस को जानकारी दी।