रांची। जालसाजो ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर साजिश रचते हुए अरगोड़ा की रहने वाली एक गरीब महिला गुड़िया शर्मा के नाम से 9 लाख रुपए की कार बैंक से फाइनेंस करवा ली। इस बात का खुलासा तब हुआ जब महिला ने 6 दिसंबर को महिला समूह से लोन लेने के लिए अर्जी दी। अर्जी के जांच के दौरान पता चला कि उस महिला के नाम से एचडीएफसी बैंक से लोन लिया गया है। इसके बाद महिला ने अपने पति दिनेश कुमार शर्मा के साथ जाकर अरगोड़ा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित महिला गुड़िया शर्मा ने इसके पीछे रांची के हरमू बिजली ऑफिस के पास रहने वाले विनोद नामक एक व्यक्ति के हाथ होने की आशंका जताई है। उसने बताया कि विनोद ने लोन दिलाने के नाम पर उसके दस्तावेज लिए थे। लेकिन न तो लोन दिलाया और न ही दस्तावेज वापस किए थे। उन्होंने बताया कि एचडीएफसी बैंक में उसका कोई खाता नहीं है और न उसने लोन के लिए कभी आवेदन दिया है।
जानकारी अनुसार गुड़िया ने लोन के लिए महिला समिति के पास आवेदन दिया था। आवेदन की जांच के दौरान पता चला कि गुड़िया के नाम से एचडीएफसी बैंक से 9 लाख रुपए का लोन है। यह लोन कार की खरीदगी के लिए तीन महीने पहले ही लोन निकाले गए हैं।