नई दिल्ली।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को 6 गैर भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की ओर से दाखिल पुनर्विचार याचिका खारिज कर दी। गैर भाजपा शासित मुख्यमंत्रियों ने नेट और जेईई परीक्षा के मसले पर सुप्रीम कोर्ट में पुनर्विचार याचिका दाखिल की थी कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए कहा कि पुराने आदेश पर पुनर्विचार की जरूरत नहीं है। पश्चिम बंगाल के मौला एक घटक झारखंड के रामेश्वर उरांव छत्तीसगढ़ के अमरजीत भगत पंजाब के बलबीर सिंह महाराष्ट्र के उदय साकेत और राजस्थान के डॉक्टर रघु शर्मा ने पुनर्विचार याचिका दायर करते हुए छात्रों के स्वास्थ्य और सुरक्षा का हवाला देते हुए नीत और जेईई की परीक्षा टालने का आग्रह किया था पुलिस तो मालूम हो कि कोर्ट ने 17 अगस्त को ही परीक्षा टालने की मांग वाली याचिका खारिज कर दी थी सुनवाई के दौरान बेंच ने कहा कि छात्रों का कीमती 1 साल बर्बाद नहीं किया जा सकता है।