औरंगाबाद। एनसीबी और अंबा थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर 25 लाख रूपए के गांजा लोडेड ट्रक को थानान्तर्गत एनएच पथ पर स्थित सतबहिनी पेट्रोल पंप के पास से जब्त किया है। जब्ती की कार्रवाई थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी अनंत कुमार व एनसीबी टीम में शामिल अधिकारियों द्वारा की गई है। इस मामले में 2 लोगो को गिरफ्तार किया गया है।
थानाध्यक्ष ने रविवार को बताया कि एनसीबी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध धंधेबाज उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लोडेड ट्रक को औरंगाबाद डाल्टेनगंज होते हुए बक्सर ले जाने वाले है। एवं लाइनर की भूमिका निभाने वाले धंधेबाज स्कॉर्पियों से आगे आगे चल रहे है। सूचना के आधार पर दोनो वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है। जबकि स्कॉर्पियों सवार धंधेबाज कूदकर भागने में सफल हो गए। ट्रक की तलाशी लेने पर केबिन में बने वॉक्स के तहखाने से 374 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसे जब्त कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि ट्रक चालक बक्सर निवासी भरत माली एवं संचालक ओम प्रकाश शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जब्त गांजे की बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रूपए है।