रांची। पुलिस ने सड़क निर्माण कंपनी से देवी के नाम पर ₹5 लाख रुपए लेवी मांगने के आरोप में पीएलएफआई के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में अनिल सोए और अजय सोए के पास से धमकी देने वाले भी मांगने में प्रयुक्त दो मोबाइल, एक बाइक और पीएलएफआई का पोस्टर बरामद की गई है ।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि उग्रवादियों ने 2 दिसंबर को मोबाइल के जरिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत सड़क निर्माण में लगी कंपनी कलावती बिल्डर्स के मालिक देवेंद्र कुमार झा से लेवी के नाम पर ₹5 लाख की रंगदारी की मांग की थी। इसके अतिरिक्त उग्रवादियों ने उसी दिन ₹2 लाख देने को कहा था। डिमांड पूरी नहीं होने पर जान से मारने की भी धमकी दी गई थी। इसको लेकर देवेंद्र कुमार झा ने नगड़ी थाने में मामला दर्ज कराया था।
ग्रामीण एसपी ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी सुरेंद्र झा ने एक टीम का गठन किया था। टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तकनीकि सहयोग से दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। इसमें अनिल सोए पर पहले से भी तोरपा थाने में कांड दर्ज है। छापेमारी दल में डीएसपी मुख्यालय प्रवीण कुमार सिंह, नगड़ी थाना प्रभारी विनोद राम एसआई अभय कुमार, अजय कुमार एवं आरक्षी प्रवीण तिवारी, देवराज राम, प्रमोद पासवान, बल्ली राम उरांव और रवि कुमार मिश्रा शामिल थे।