धनबाद।
लोहा चोरी के आरोप में एक माह पहले जेल भेजे गए सुमीत तुरी उर्फ झुपड़ा की मौत शनिवार को जेल में हो गया। इसकी सूना मिलते ही उसके परिजन और ग्रामीणों ने चौक को जाम करते हुए कतरास थाने का घेराव किया। वहां जमकर नारेबाजी कर दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। हंगामे के बाद पुलिस लाठी भांजते हुए भीड़ को खदेड़ा। इसको लेकर इलाके में स्थिति तनावपूर्ण है।
परिजनो ने आरोप लगाया कि पुलिस पैसे की मांग कर रही थी। नहीं देने पर चार दिनो तक थाने में रखकर सुमित को प्रताड़ित किया गया, तब उसे जेल भेजा गया। मृतक की मां गुडिया देवी ने बताया कि काली पूजा से पहले पुलिस उसके बेटे को घर से ले गई थी और हाजत में बंद कर दिया। बेटे को छोडने के लिए कहने पर पुलिस ने 50 हजार रूपए की माग की। पैसे नहीं देने पर उसके बेटे को पांच दिन हाजत में रखकर उसके बेटे की पिटाई की गई।
गुडिया देवी ने बताया कि जेल जाने के दौरान सुमित ने बताया था कि शराब के नशे में पुलिस उसके साथ मारपीट करते रहे। उसने बताया कि पुलिस ने आज सूचना दी है कि उसके बेटे की मौत जॉन्डिस से हो गई। पर इस संबंध में पहले कोई जानकारी नहीं दी गई। जबकि बाघमारा के एसडीपीओ निशा मुर्मू ने बताया कि युवक की मौत जॉिन्डस से हुई है। उसका इलाज चल रहा था। उन्होंने बताया कि फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।