पटना। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने गुरुवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री के चेंबर में नीतीश कुमार से मुलाकात की। उनके साथ सहयोगी पार्टियां कांग्रेस, वामदलों और एआईएमआईएम के विधायक शामिल थे।
मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बताया कि उन्होंने हम लोगों को इस संबंध में जल्द सर्वदलीय बैठक बुलाने की बात कही है। अगले तीन-चार दिनों में संभवतः बैठक बुलाई जाएगी। मुख्यमंत्री ने यह भी आश्वासन दिया है कि बिहार में वे अपने खर्च से जातीय जनगणना कराएंगे।
उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार राज्य में करीब 52 फीसदी लोग गरीब है। पहले धर्म के आधार पर जनगणना होती थी, लेकिन अब जाति के आधार पर जनगणना होगी। यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के बाद गरीबों को विकास के पायदान पर पहुंचाने के लिए अलग से बजट का प्रावधान हो सकेगा। वंचितों और गरीब को ऊपर उठाने के लिए जातीय जनगणना बेहद जरूरी है।
मालूम हो कि नेता प्रतिपक्ष ने बुधवार को मुख्यमंत्री को याद दिलाया था कि जातीय जनगणना की मांग को केंद्र ने खारिज कर दिया है। ऐसे भी राज्य सरकार को खुद के खर्च पर राज्य में जातीय जनगणना कराना चाहिए।