बेगूसराय।बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की रात भाई की शादी का कार्ड बांटने जा रहे एक छात्र की गोली मार कर हत्या कर दी। जबकि उसके साथी को गोली मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मृतक छात्र नयगांव थाना क्षेत्र के सेवानिवृत जवान के पुत्र कुणाल कुमार उर्फ दिल्लू है। वहीं घायल युवक की पहचान सोनापुरडीह निवासी मुरारी कुमार के रूप में की गई है। घटना मरिहानी थाना क्षेत्र के राम दिरी भवानंदपुर विचला टोला की है।
हत्या के बाद गांव में दहशत का माहौल है। परिजनो ने बताया कि कुणाल अपने बड़े भाई अमन की शादी का कार्ड का बांटने मुरारी के साथ बाइक पर जा रहा था। इस दाैरान अपराधियों ने फोन कर मुरारी को मिलने के लिए बुलाया। इस पर वे भवानंदपुर बिचला टोला के पास पहुंचे। वहां पहुंचते ही अपराधियांे ने ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरू कर दिया। गोली लगने से कुणाल की मौत मौके पर हो गई। जबकि मुरारी को गोली लगी। इसके बावजूद मुरारी ने हिम्मत दिखाते अंधेरे में छिपकर अपनी जाम बचा ली और घटना की सूचना परिजनो को दे दी।
मृतक के पिता विजय कुमार सिंह ने बताया कि वे भी अन्य लोगो को कार्ड दे रहे थे, तभी गोलीबारी की सूचना मिली। इस पर घटना स्थल पर पहंुचे तो कुणाल की मौत हो चूकी थी। इसके बाद किसी तरह मुरारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। कुछ लोगो का यह भी कहना है कि मृतक कुणाल की मां बीते दिनो संपन्न पंचायत चुनाव में प्रत्याशी थी। चुनाव परिणाम आने के बाद दहशत फैलाने के लिए हत्याकांड को अंजाम दिया गया। थानाध्यक्ष विवेक भारती ने बताया कि अपराधियों की धर पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है। मालूम हो कि कुणाल मगध विश्वविद्यालय से पॉलिटेक्निक करने के बाद प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था। भाजयूमो में सक्रिय भागीदार रहने के कारण राजनीति में भी दिलचस्पी रखता था।