सासाराम।निगरानी विभाग ने शनिवार की सुबह सासाराम के भू अर्जन पदाधिकारी राजेश गुप्ता के कई ठिकानों पर छापेमारी कर करोड़ों की बेनामी संपत्ति का पता लगाया है। फिलहाल आरोपित अधिकारी के ठिकानों से 20 लाख नगद सहित दो लॉकर, सोने के बिस्कुट और जमीन के 30 दस्तावेज बरामद हुए हैं। लेकिन छापेमारी अभी तक पदाधिकारी के पटना सहित रोहतास और फारबिसगंज स्थित आवास पर जारी है।
निगरानी के एक अधिकारी ने बताया कि पटना समेत चार अलग-अलग ठिकानों पर की गई। छापेमारी में 21 लाख 72 हजार नकदी, 61 लाख 67 हजार के आभूषणों के अलावा पटना में छह फ्लैट के कागजात, पूर्णिया में चार बीघा जमीन, रांची में 55 हजार वर्गफीट में जमीन पर बना मकान के कागजात, विभिन्न बैंकों के 25 पासबुक, छह एटीएम, दो लॉकर, अलग-अलग शहरों में जमीन के 39 डीड, एलआईसी में निवेश के कागजात, पांच सोने की बिस्किट, 46 हजार की सोने की कलम की बरामद की गई। सभी सामान को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है। अबतक के कुल जब्त संपत्ति का पांच करोड़ से अधिक की जताई जा रही है।
आरोपित अधिकारी के पास आसाराम नगर निगम का अतिरिक्त प्रभार भी है। निगरानी विभाग ने यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के मामले में की है। गौरतलब हो कि निगरानी विभाग लगातार घुसखोर अधिकारियों के खिलाफ अभियान चला रही है। इस कड़ी में अबतक कई अधिकारी के पास से करोड़ो की बेनामी संपति का खुलासा किया गया है।