भागलपुर। बाइक सवार अपराधियों ने मंगलवार को पीरपैती थाना क्षेत्र के शेरमारी बाजार के निकट इफको के सेल्समैन से 35 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। वहीं पुलिस इफको कर्मचारी से घटना को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है। पीड़ित सेल्समैन कुंदन कुमार ने बताया कि वह रुपया लेकर पैदल ही पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने जा रहा था। इस दौरान निर्माणाधीन रेलवे उल्टा पुल के नीचे से बाइक सवार अपराधी पीछे से आए और धक्का देकर उसे गिरा दिया। इसके बाद पैसे से भरा बैग उससे छीन कर भाग गए। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पीड़ित के द्वारा पुलिस को कोई ऐसी जानकारी नही उपलब्ध कराई गई है जिससे पुलिस को अपराधियों का सुराग मिल सके। बताया कि जब वह रकम लेकर उल्टा पुल से नीचे उतर रहा था तभी पीछे से किसी ने उसे ढकेल दिया। वह गिर गया। गिरने से उसके पैर में चोट आई है। वह किसी लुटेरे को देख तक नहीं सका।मौके वारदात पर आए कहलगांव डीएसपी शिवानंद सिंह ने मामले को संदिग्ध बताते हुए कहा कि जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।