पूर्वी चंपारण।
लुटेरों ने सोमवार को तड़के अलग-अलग तीन एटीएम को निशाना बनाते हुए 40 लाख रुपए उड़ा लिए। पुलिस लुटेरों की तलाश में जुटी है।मोतिहारी के कोटवा स्थित एसबीआई के मुख्य गेट पर लगे एटीएम को तो लुटेरों ने वाहन पर लेकर फरार हो गए। वही लुटेरों ने पहाड़पुर में पीएनबी का एटीएम तथा तुरकौरिया में बैरिया बाजार स्थित इंडिया नंबर वन को भी निशाने पर लिया। सुबह- सुबह जब लोगों ने एटीएम को गायब देखा तो हड़कंप मच गया।
एटीएम में पैसे डालने वाली कंपनी के चीफ मैनेजर जितेंद्र प्रसाद ने पत्रकारों को बताया कि शनिवार को एटीएम में पैसे डाले गए थे। कितनी राशि डाली गई थी उसका पता लगाया जा रहा है, लेकिन एटीएम लगभग 36 लाख रुपए उपलब्ध थे। इसी तरह इंडिया नंबर वन के एटीएम को गैस कटर से काटकर उससे करीब 5.80 लाख रुपए उड़ा लिए गए। बताया जाता है कि पहाड़पुर स्थित पीएनबी एटीएम से भी नगद उड़ाने का प्रयास किया गया। लेकिन वहां पुलिस की गश्ती गाड़ी आ जाने से प्रयास असफल रहा।
सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता और बैंक अधिकारी जितेंद्र कुमार भी अपने स्तर से जांच की है। सदर डीएसपी अरुण कुमार गुप्ता ने बताया कि स्कार्पियो सवार पांच लुटेरों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच चल रही है। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने करीब डेढ़ घंटे में चोरी की घटना को अंजाम दिया है। इस दौरान गश्ती दल क्यों नहीं आई इसकी भी जांच चल रही है।