नवगछिया
अवैध वसूली करते रंगे हांथ पकड़े गए एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही इस आरोप में 4 होमगार्ड जवानो को ड्यूटी से हटा दिया गया है। वसूली की घटना खरीक थाना क्षेत्र के एनएच पर शुक्रवार को देर रात को हुई। यह कार्रवाई भागलपुर के डीआईजी की सूचना तथा जांच रिपोर्ट के आधार पर एसपी सुशांत कुमार सरोज ने की।
जानकारी अनुसार खरीक थाना क्षेत्र गश्ती टीम द्वारा की जा रही अवैध वसूली को भागलपुर के डीआईजी सुजीत कुमार ने शुक्रवार को देर रात रंगे हांथ पकड़ लिया था। इसके बाद उन्होंने नवगछिया एसपी को फोन कर कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस पर एसपी ने एसडीपीओ दिलीप कुमार को मामले की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा। एसडीपीओ ने शनिवार को इस संबंध में जांच रिपोर्ट समर्पित किया तब एसपी के द्वारा यह कार्रवाई की गई। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि एक सिपाही और चार होमगार्ड जवानो को रंगे हांथ पकड़ा गया है। इस संबंध में जांच रिपोर्ट आने पर उनके विरूद्ध कार्रवाई की गई है।