भागलपुर। विक्रमशिला एक्सप्रेस ट्रेन से दिल्ली से भागलपुर आ रही एक गर्भवती महिला ने ट्रेन में ही बच्चें काे जन्म दिया। हालांकि बोगी में सवार अन्य यात्रियों और रेलकर्मीयाें की संवेदनहीनता के कारण नवजात की ट्रेन में ही मौत हो गई। घटना शनिवार की बतायी गई है। जानकारी अनुसार प्रसूता सोनी देवी दिल्ली से विक्रमशिला ट्रेन के स्लीपर कोच में दिल्ली से अपने घर भागलपुर के मसुदनपुर के गोविंदपुर भतोरिया के लिए आ रही थी। इस दौरान किऊल जंक्शन के पास उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। वह दर्द से कराह रही थी। आसपास के लोगों से मदद की गुहार लगा रही थी। लेकिन किसी ने भी उसकी मदद नहीं की और उसने ट्रेन के कोच में ही नवजात को जन्म दे दिया। समय पर किसी तरह की सुविधा नहीं मिलने के कारण नवजात की मौत ट्रेन में ही हो गई।
ट्रेन जब भागलपुर पहुंची तो रेलवे के डॉक्टर ने महिला जांच की और उसे स्वास्थ्य बताकर घर भेज दिया। इस मामले पर डॉक्टर का कहना है कि महिला को किऊल जंक्शन और जमालपुर जंक्शन में रेलवे के डॉक्टरों के द्वारा देखा गया था। लेकिन महिला का आरोप है कि ट्रेन में कोई भी रेलवे का कर्मी नहीं आया और ना ही आम लोगों ने मदद की। एक तरफ रेलवे ट्रेन में सवार यात्रियों के सुविधा की बात करती है। लेकिन सोनी देवी को ना तो रेलवे की सहायता मिल पाई और ना ही आम लोगों ने कोई सहायता की। सोनी देवी और उनके परिजन ने प्रसव के दौरान कोच में सवार लोगों मदद की गुहार लगाई, लेकिन किसी के द्वारा मदद नहीं की गई
उ