भभुआ। पुलिस ने शुक्रवार की देर रात को वोट के लिए पैसे और शराब बांटने के लिए निकली जिला परिषद रामगढ़ भाग-3 की प्रत्याशी के प्रचार वाहन स्विफ्ट कार क से 12 पेटी में रखें टेट्रा पैक अवैध शराब व 50 हजार नगद बरामद किया है। पुलिस ने शराब और नगद जब्त कर प्रत्याशी के दो समर्थकों को भी गिरफ्तार किया है। वही जिला परिषद प्रत्याशी रिंकी कुशवाहा के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है।
थाना अध्यक्ष राम कल्याण सिंह ने शनिवार को बताया कि स्विफ्ट कार से प्रत्याशी का डमी बैलेट पेपर भी बरामद किया गया है। इसको लेकर रिंकी कुशवाहा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन सहित मतदाताओं को प्रलोभन देकर प्रभावित करने को लेकर मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि अहिवास गांव के पास से चुनाव प्रचार वाहन पर सवार गांव के ही नीतीश कुमार और सूचित सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
जानकारी अनुसार बिहार में आठवें चरण के चुनाव को लेकर शराबबंदी के लिए पुलिस निकले थे और पैकौली गांव में छापेमारी कर भुटन यादव को 12 बोतल अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लौट रही थी। उस दौरान अहिवास गांव के पास पुलिस वाहन को देखकर कार से निकलकर दोनों सवार भागने लगे। उन्हें पुलिस ने पकड़ कर कार की तलाशी ली तो शराब बरामद हुई।