बेगूसराय।
एक युवक की मौत पर आक्राेशित लोगो ने गुरूवार को घंटो बवाल काटा। उग्र भीड़ ने बखरी प्राथमिक स्वास्थ्य केद्र में तोड़फोड़ और आगजनी की। इसमें लाखो की संपत्ति नष्ट हो गई। भीड़ के हमले में कई पुलिस कर्मी घायल है। भीड़ पर नियंत्रण के लिए पुलिस को 10 राउंड फायरिंग करनी पड़ी।
जानकारी अनुसार अस्पताल की संपत्तियों को तहस नहस करने के बाद उग्र भीड़ ने चिकित्सा पदाधिकारी के कार्यालय और आवास को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। भीड़ ने पुलिस की बोलेरो गाड़ी, चिकित्सा पदाधिकारी का निजी वाहन, अग्निशमन वाहन और 4 बाईक को क्षतिग्रस्त कर दिया। इस बीच कर्मियों को छिपकर जान बचाना पड़ा।
मालूम हो कि बखरी थाना क्षेत्र के शकरपुरा निवासी ननकू रजक गुरूवार को छोटी बागमती नदी में डूब गया। अचेतावस्था में उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां से उस इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया गया था। किंतु रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए भीड़ ने हमला कर दिया। बाद में डीएम और एसपी के साथ दस थाने की पुलिस पहुंची और लोगो को शांत कराया।
डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि स्नान के दौरान डूबने से युवक की मौत होने की बात सामने आ रही है। उन्होंने बताया कि क्षति का आकलन हो रहा है। दोषियो पर कार्रवाई होगी। एसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज सहित अन्य यह पहलुओं की जांच चल रही है। इसके बाद दोषियो के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।