मुजफ्फरपुर।
बिहार के गोपालगंज, पश्चिम चंपारण और समस्तीपुर के बाद अब मुजफ्फरपुर में 12 घंटे के अंदर चार लोगों की संदिग्ध मौत हो गई। जबकि कई के तबीयत बिगड़ने की सूचना है। चर्चा है कि शराब पार्टी के बाद 10 लोगों की तबीयत बिगड़ी थी। मृतकों की पहचान अशोक राय 50 वर्ष, सुमित कुमार उर्फ गोपी 28 वर्ष, दिलीप राय 50 वर्ष और रामबाबू राय उर्फ सिखिल 65 वर्ष के रूप में की गई है। छह का इलाज जारी है।
जानकारी अनुसार जिले के कांटी थाना क्षेत्र के सिरसिया और बरियारपुर गांव में सोमवार को एक-एक कर 10 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन-फानन में परिजनों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार की देर रात को दो और मंगलवार को 1 बजे दिन में भी दो लोगों की मौत हो गई। शराब पार्टी होने की सूचना मिलने पर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। परिजनों से पूछताछ की गई है।
एसपी जयंत कांत ने बताया कि पोस्टमार्टम के लिए शवों को भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद मामला साफ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि इलाके में छापेमारी चल रही है और पूरे घटनाक्रम में उनकी नजर है।