बेगूसराय। झारखंड से छरी लदे ट्रकों में छिपाकर शराब की तस्करी का धंधा चल रहा है। पुलिस ने सोमवार की रात चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र के भेलवा गांव स्थित कृषि फार्म के पास ट्रक पर गिट्टी के नीचे छिपाकर रखे विदेशी शराब की खेप बरामद की है। मंगलवार को ट्रक से 177 कार्टून झारखंड लेवल का विदेशी शराब निकाला गया। इसमें 87 कार्टून में 750 एमएलऔर 90 कार्टून में 350 एमएल की बोतलें मिली है। वहीं ट्रक चालक सहित शराब माफिया भागने में सफल रहा।
थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी प्रभात रंजन ने बताया कि देर रात करीब 12 बजे तलाशी के दौरान भेलवा गांव के कृषि फार्म के निकट सुनसान इलाके में एक खड़ी ट्रक को देखकर संदेह हुआ था। पुलिस को नजदीक आता देख कर ट्रक के चालक और शराब माफिया रात के अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। जबकि ट्रक को थाना लाया गया। फिर जांच के दौरान शराब की खेप बरामद की गई। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। मौके पर एक पिकअप वैन तथा दो बाइक भी मिले हैं।
बताया जाता है कि एसएच 55 तथा खगड़िया-बखरी मुख्य सड़क से प्रत्येक दिन झारखंड से दो सौ से अधिक ट्रक बिहार के विभिन्न जिलों की ओर जाता है । इन ट्रकों की जांच होने पर बड़े मामलों का खुलासा हो सकता है। पर रास्ते में पड़ने वाले थाने की पुलिस ट्रकों को चेक करना भी मुनासिब नहीं समझती है।