पटना।
बिहार के तीन जिलो में जहरीली शराब से हुई माैत पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कानून के अनुसार काम होगा और दोषियो के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि किसी को भी बक्शा नहीं जाएगा। बिहार में शराब बंदी लागू है और आगे भी लागू रहेगा। उन्होंने पत्रकारो से शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि बिहार में शराबबंदी कानून होने की वजह से शराबियों पर नकेल कसी जा सकती है। इसके पूर्व गोपालगंज में स्पीडी ट्रायल के जरिए ऐसे मामलो में सजा दिलाई जा चूकी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एक सवाल के जवाब में कहा कि हत्या के खिलाफ कानून होने के बावजूद मर्डर की घटनाएं होती है, कानून अपनी जगह है और अपराध अपनी जगह। लेकिन अपराध करने वाले बिहार में नहीं बचेंगे। उन्होंने विपक्ष के आरोप पर कहा कि अगर आप ज्यादा व्याकुल है तो मुख्यमंत्री आवास चले जाइए, लालू परिवार पर ललन सिंह ने कहा कि चुनाव जैसे ही खत्म हुआ वैसे ही पूरा परिवार दिल्ली चला गया। कोरोना संक्रमण के दौरान भी पूरा लालू परिवार कहां था। तेजस्वी यादव जब अपने विधानसभा क्षेत्र की भी नहीं खबर ली तो वे पूरा बिहार का हाल समाचार क्या लेंगे।
इसके पूर्व शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने भी इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए शराबबंदी पर समीक्षा बैठक करने की बात कही है। छठ महापर्व के बाद समीक्षा बैठक 16 नवंबर को की जाएगी। मुख्यमंत्री का मानना है कि शराब बंदी के लिए एक बार फिर अभियान चलाने की जरूरत है। छठ महापर्व के बाद शराब के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जाएगा।