सिवान। उत्तेजित भीड़ ने गुरुवार को गोली मारकर चाचा की हत्या कर भाग रहे भतीजे को पकड़ लिया और पीट-पीटकर मार डाला। घटना आंदर थाना क्षेत्र के कुशहरा पंचायत के मीरपुर गांव की है। हालांकि भतीजे का एक सहयोगी बदमाश मौके से भाग निकला। पुलिस ने ओम प्रकाश के पास से 12 कारतूस बरामद किए गए हैं।पुलिस हत्या में प्रयुक्त पिस्टल की तलाश में जुटी है।
जानकारी अनुसार सुबह में भतीजे ओमप्रकाश और उसके चाचा सत्यदेव गोड़ में पैसे को लेकर विवाद हो गया इसके बाद भतीजे ने चाचा के सीने में गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या कांड को अंजाम देने के बाद वह भागने लगा पर गुस्साए ग्रामीणों की भीड़ ने उसे घेर लिया तथा लाठी डंडे से पीट कर मार डाला, जबकि भतीजा ओमप्रकाश के साथ रहे एक अन्य बदमाश मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस कैंप कर रही है। मालूम हो कि ओमप्रकाश पर शराब तस्करी समय हत्या के दो मामले पहले से ही दर्ज थे कुछ माह पहले युवा जेल से जमानत पर बाहर आया था। उल्लेखनीय है कि सत्यदेव गोंड और ओम प्रकाश गोंड आपस में पट्टीदार थें।