पटना।आयकर विभाग की टीम के छापेमारी में बिहटा के बड़े ठेकेदार राकेश कुमार सिंह के 22 ठिकानों पर चार करोड़ नगदी तथा अवैध लेनदेन के कई संदिग्ध दस्तावेज जब्त होने की सूचना मिली है। अधिकारियों को आशंका है कि कर चोरी से लेकर गड़बड़ी की राशि में कई गुने का इजाफा हो सकता है। चर्चा यह भी है कि आयकर विभाग की कार्रवाई में 130 करोड़ रुपए की कर चोरी का पता चला है।
टीम ने बुधवार की सुबह एक साथ ठेकेदार के कई ठिकानों पर धावा बोला और देर रात तक कार्रवाई चली। बिहटा के अमहारा स्थित पैतृक आवास पर जब टीम ने धावा बोला तो ठेकेदार की गैर मौजूदगी में उसकी मां एवं घर के स्टाफ से पूछताछ की। इससे टीम को उसके चल-अचल संपत्ति का ब्योरा मिला।
हालांकि टीम में शामिल आयकर विभाग के अधिकारियों ने कोई टिप्पणी नहीं की है। उन्होंने बताया कि अभी जांच चल रही है। जांचोपरांत जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। छापेमारी की सूचना पर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि ठेकेदार राकेश सिंह को सड़क निर्माण का एक बड़ा ठेका मिला है। इससे नाराज प्रतिद्वंदी ठेकेदार की सूचना पर यह कार्रवाई हो रही है।