नई दिल्ली
अस्पताल में भर्ती भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का निधन सोमवार को हो गया। वे 84 वर्ष के थे। कोरोना संक्रमण के कारण उन्हें सेना के रिसर्च और रेफरल अस्पताल दिल्ली कैंट में 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था। तब से उनकी हालत स्थिर बनी हुई थी । रविवार से उनकी हालत और बिगड़ गई थी। सोमवार की सुबह ही अस्पताल में स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर कहा था कि वे फेफड़ों के संक्रमण की वजह से सेप्टिक शॉक की स्थिति में है। पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि चिकित्सकों के प्रयास और लोगों की दुआओं के बावजूद मेरे पिता का निधन हो गया। इधर पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबर से पूरे देश में शोक की लहर है। पूर्व राष्टपति के निधन पर देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, राहूल गांधी सहित कई दलों के वरीय नेताओं ने शोक संवेदना व्यक्त की है। लोगों ने अपनी संवेदना में दिवंगत राष्ट्रपति को देश का एक स्तंभ बताते हुए उनके राजनीतिक एवं प्रशासनिक सूझबूझ की तारीफ की है।उनके निधन पर 7 दिन का राष्ट्रीय शाेक घोषित किया गयाहै। उनका अंतिम संस्कार मंगलवार काे किया जाएगा।
