चतरा। पुलिस ने मंगलवार को अवैध देसी शराब की बड़ी खेप बरामद कर चार शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्करों में शहर के अव्वल मुहल्ला निवासी अमीर अंसारी, नौशाद और सद्दाम अंसारी तथा सदर थाना क्षेत्र के राजू यादव के नाम शामिल हैं। इनके पास से 50 पेटियों में रखें 1250 पीस बोतल देसी शराब, दो चार पहिया वाहन और दो मोबाइल जब्त किया किए गए हैं।
जानकारी अनुसार वशिष्ठ नगर थाना क्षेत्र के जोल्डीहा पिकेट पर अवस्थित सीआरपीएफ के बटालियन के साथ प्रतिनियुक्त एएसआई चंद्रमौलेश्वर कुमार के नेतृत्व में नाका ड्यूटी के दौरान चेकिंग अभियान चलाई जा रही थी। इस क्रम में स्कॉर्पियो में लदा 50 पेटी शराब जब्त किया गया। डीएसपी मुख्यालय केदारनाथ राम ने बताया कि जवानों ने जंगली इलाके से दो चार पहिया वाहन को आते देखा। चेकिंग के दौरान स्कॉर्पियो से शराब की खेप बरामद की गई। जबकि स्विफ्ट डिजायर कार में बैठे चारों तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि शराब की खेप पंचायत चुनाव के उपयोग के लिए बिहार भेजी जा रही थी। तस्करो ने शराब से संबंधित कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया है।
डीएसपी(मु) ने बताया कि बरामद देशी शराब 50 कार्टुन में रखा गया था। जो प्रति कार्टुन 25 (पच्चीस) कुल बोतल 1250 पीस है। मौके से स्कार्पियों बाहन रजि० नं०- JH13B-5364,स्विफ्ट डिजाईर रजि०- JH02BC-1129 एवं दो मोबाईल फोन बरामद किया गया है। छापामारी दल में स०अनि चन्द्रमौलेश्वर कुमार (जोलडिहा पिकेट), सीआरपीएफ 190 बटालियन (D-COY) (जोल्डीहा पिकेट) शामिल थे।