पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव विधानसभा उपचुनाव में चुनाव प्रचार करेंगे। इसे लेकर पार्टी ने अधिकारिक तौर पर लालू यादव का कार्यक्रम तय कर लिया है। कार्यक्रम के अनुसार 27 अक्टूबर को लालू यादव कुशेश्वर स्थान और तारापुर में जनसभा करेंगे। मालूम हो कि दोनों सीटों पर 30 अक्टूबर को मतदान होगा।
उल्लेखनीय हो कि लालू यादव के रविवार को पटना पहुंचने के बाद यह कहा गया था कि डॉक्टरों की सलाह के बाद चुनावी सभा करने का निर्णय लिया जाएगा, पर कांग्रेस की चुनौती के मद्देनजर लालू प्रसाद का चुनावी कार्यक्रम तय कर दिया गया है।
माना जा रहा है कि उपचुनाव में अकेले पड़े तेजस्वी यादव को भी लालू यादव के सभा से ऊर्जा मिलेगी। जानकारों का मानना है कि दोनों सीटों में राजद दोहरी चुनौती झेल रहा है। पहली चुनौती जदयू उम्मीदवार है , तो दूसरी चुनौती कांग्रेस ने खड़ी कर दी है। कांग्रेस उम्मीदवार होने से राजद को नुकसान होना तय है। लिहाजा लालू यादव का सीमित चुनावी दौरा गेमचेंजर साबित हो सकता है।