गढ़वा।
पीपीई किट पहने चोर ने बुधवार की देर रात शहर के रांकि मुहल्ला स्थित किट्टू परी ज्वेलर्स की दुकान से 50 लाख की जेवरात की चोरी कर ली। सूचना पर गुरुवार की सुबह पहुंची पुलिस सीसीटीवी के फुटेज को खंगाल कर मामले की जांच में जुटी है। हालांकि पीपीई कीट पहने और चेहरे को कपड़े से ढके चोर की पहचान अब तक नहीं हुई है।
गुरुवार की सुबह चोरी की जानकारी मिलने पर पीड़ित दुकानदार ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद एसडीपीओ अवध कुमार यादव और थाना प्रभारी दल बल के साथ घटनास्थल की जांच की। दुकान मालिक ने बताया कि रात को सभी लोग खाना खाकर सो गए थे। मकान के प्रथम तले पर स्थित बेड़ के पास अलमीरा की चाबी रखी थी। चाबी के सहारे अलमीरा को खोलकर जेवरात चोरी कर लिए गए। घटना रात 2-3 बजे की बतायी गई है।
बताया जाता है कि सीसीटीवी कैमरे में चोर पीपीई किट पहने दिख रहा है। उसने चेहरे को भी कपड़े से ढक रखा है। सीसीटीवी में कंधे पर बैग जैसा सामान लटका कर भागते हुए देखा गया है।