रांची।
नामकुम थाना पुलिस ने प्रतिबंधित पीएलएफआई के तीन उग्रवादियों कचना पाहन, विनय तिग्गा और सनी कच्छप को गिरफ्तार किया है। एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने रविवार को प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि थाना क्षेत्र में उग्रवादियों द्वारा रंगदारी मांगने व उनके छिपे होने की सूचना पर गठित टीम ने छापामारी की। इसमें दो उग्रवादियों को तारी बगान हनुमान मंदिर के पीछे पल्सर बाइक से गिरफ्तार किया गया। बाद में उसकी निशानदेही पर सनी कच्छप को पकड़ा गया। गिरफ्तार उग्रवादियों भारी मात्रा में हथियार गोली व मोबाईल बरामद किया गया है। एसएपी ने बताया कि विनय तिग्गा और सनी कच्छप पर हत्या सहित हत्या के प्रयास, रंगदारी, लूटपाट और आर्म्स एक्ट में पहले से आरोपित है, जिसकी तलाश की जा रही थी। उन्होंने बताया कि छापेमारी टीम में थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, अनिमेष, शांति कारी, बालेद्र कुमार, प्रवीण तिवारी, कृष्णा उरांव सहित सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
