बेगूसराय। तेघड़ा थाना में कार्यरत होमगार्ड के जवान अशोक यादव हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों को मंगलवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से घटना में प्रयुक्त सहित दो पिस्टल और छह गोली तथा बाइक भी बरामद की है।
एसपी अवकाश कुमार ने प्रेसवार्ता में बताया कि 7 अक्टूबर को बाइक सवार अपराधियों ने होमगार्ड जवान को गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्यारों की शिनाख्त के लिए तेघड़ा डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था। एसआईटी उसी दिन अनुसंधान के क्रम में मामले को डिटेक्ट कर लिया था और आरोपियों की तलाश में जुटी थी। मंगलवार की सुबह राजधानी होटल पिढौली के पास से दो अपराधी गोपाल कुमार उर्फ गोलू और विशाल तिवारी उर्फ पन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है । शेष अपराधियों की तलाश की जा रही है ।
मालूम हो कि पंचायत चुनाव को लेकर वाहन चेकिंग के दौरान अपराधियों ने होमगार्ड जवान को गोली मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई थी। बताया जाता है कि वाहन चेकिंग में सख्ती को लेकर अपराधी काफी नाराज थे। प्रेस वार्ता में तेघड़ा डीएसपी सहित एसआईटी में शामिल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे।