मधेपुरा/सहरसा।
मधेपुरा रेल विद्युत इंजन कारखाना में निर्मित देश की सबसे शक्तिशाली 12 हजार हार्सपावर क्षमता वाली सात एसी विद्युत इंजन सोमवार को नई रेल पटरी पर दौड़ लगाई। कारखाना से निकलकर इंजन सीधे मधेपुरा यार्ड और मेन लाइन तक पहुंची और उसके बाद सहरसा होकर दीनदयाल नगर स्टेशन के लिए भेजा गया। मालूम हो कि कारखाना से इंजन निकालने के लिए यार्ड तक साढ़े तीन किलोमीटर नई रेल लाईन बिछायी गई है।

विद्युत इंजन कारखाना के उप मुख्य अभियंता अनुराग कुमार ने बताया कि कारखाना में निर्मित 7 एसी विद्युत इंजन को भारतीय रेल की पटरी पर चलाने के लिए निकाला गया है। उन्होंने बताया कि अब तक मधेपुरा रेल कारखाना से 140 उच्च तकनीकी युक्त रेल इंजन तैयार कर देश विदेश भेजा गया है। यार्ड तक नई रेल लाइन बिछाने से यातायात बाधित नहीं होगी और न ब्लॉक लेने की जरूरत होगी।
मालूम हो कि पिछले दिनो कारखाना के अधिकारियों की उपस्थिति में पिछले दिनो नई लाइन चालू किया गया था। इसी लाइन से रेल कारखाना से वेग 12 बी के 60134 से 60140 नंबर तक के सात एसी विद्युत रंजन निकाले गए। मधेपुरा रेल कारखाना में निर्मित एसी विद्युत इंजन का उपयोग मालगाडियों में माल ढुलाई के लिए किया जाता है।