पटना। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने शुक्रवार को स्वर्गीय रामविलास पासवान की पहली पुण्यतिथि पर पार्टी कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। श्रद्धांजलि सभा में राज्यपाल फागू चौहान, सीएम नीतीश कुमार, राजद नेता तेज प्रताप यादव सहित केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस, सांसद प्रिंस राज व पार्टी के अन्य बड़े नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए।
सीएम नीतीश कुमार ने रामविलास पासवान की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया। इस दौरान उन्होंने रामविलास पासवान को पुराना साथी बताते हुए कहा कि उनके कार्य को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी हम सब की है। उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान की स्मृति के लिए जो मांग की जा रही है, उसे सरकार पूरा करेगी।
मालूम हो कि 12 सितंबर को रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान ने उनकी बरसी कार्यक्रम आयोजित की थी, जिसमें सब परिवार एक साथ नजर आए थे। लेकिन पशुपति के कार्यक्रम में शामिल होने से चिराग पासवान ने मना किया है। राजद नेता तेजस्वी यादव भी श्रद्धांजलि कार्यक्रम में नहीं पहुंचे।