पटना। चुनाव आयोग ने लोक जनशक्ति पार्टी के नाम और चुनाव चिन्ह को लेकर भतीजे चिराग पासवान और चाचा पशुपति कुमार पारस के बीच जारी जंग पर विराम लगा दिया है। आयोग ने चिराग और पशुपति खेमे की पार्टी को नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया है। अब वे अपने अपने नाम और चुनाव चिन्ह के साथ बिहार विधानसभा के उपचुनाव में उम्मीदवार उतार सकते हैं।
भारत निर्वाचन आयोग ने जमुई के सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के बेटे चिराग पासवान के खेमे की पार्टी को लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) का नाम दिया है और इन्हें हेलीकॉप्टर चुनाव चिन्ह आवंटित किया है। इसी तरह पशुपति के खेमे की पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी का नाम दिया है और इन्हें सिलाई मशीन चुनाव चिन्ह आवंटित किया है।
मालूम हो कि लोजपा पर कब्जे को लेकर चाचा-भतीजा के बीच जंग जारी थी। इसके बाद आयोग ने शनिवार को लोजपा के अधिकारिक नाम और चुनाव चिन्ह बंगला को फ्रीज कर दिया था। इसके बाद अब दोनों गुट को नया नाम और चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए हैं।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now