कोलकाता।
भवानीपुर विधानसभा के उपचुनाव में रविवार को जीत हासिल करने के बाद ममता बनर्जी अब पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री पद पर बनी रहेगी। तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरेवाल को 58 हजार से अधिक रिकॉर्ड मतों से हरा दिया, जबकि कम्युनिस्ट पार्टी के श्रीजीव विश्वास तीसरे स्थान पर रहे। चुनाव में ममता को 84709 मत मिले, जबकी प्रियंका को 25 हजार से ज्यादा मत मिले
मालूम हो कि गत विधानसभा के आम चुनाव में ममता बनर्जी नंदीग्राम में भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से हार गई थी। इसके बावजूद उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। नियमानुसार उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए छह महीने के भीतर किसी विधानसभा सीट पर जीत दर्ज करनी थी। इसको लेकर आम चुनाव में भवानीपुर से जीत दर्ज करने वाले उन्हीं के पार्टी के विधायक शोभन देव चट्टोपाध्याय ने अपने पद से इस्तीफा देकर सीट खाली कर दी थी ,जहां से इस बार ममता ने चुनाव लड़कर जीत दर्ज की है। ममता बनर्जी ने मतगणना के सभी 21 राउंड बढ़त बनाए रखी।