सुपौल। लेबर कार्ड के लिए खाता खुलवाने यूनियन बैंक की बेलाटेढ़ा सीएसपी सेंटर पहुंचे मजदूर विपिन चौहान यह जानकर भौचक्का रह गया कि बैंक से उसका खाता पहले से खुला हुआ है। इतना ही नहीं सीएसपी केंद्र से उसे यह भी बताया गया कि अत्यधिक ट्रांजैक्शन होने के कारण उसका खाता फ्रीज कर दिया गया है। जिले के किशुनपुर थाना क्षेत्र के सिसोनी गांव निवासी विपिन चौहान जब परेशान होकर बैंक शाखा पहुंचा तो बैंक अधिकारियों ने भी उसके खाते होने की पुष्टि कर दी। हालांकि बैंक मैनेजर रविशंकर ने खाते से करोड़ाे के ट्रांजक्शन को बेबुनियाद बताते हुए कहा कि खाते से निकासी पर फिलहाल रोक है।
जानकारी अनुसार बैंक में विपिन के नाम पर 13 अक्टूबर 2016 से ही खाता खोला गया और फरवरी 2017 तक उस खाते से ₹9.99 करोड़ का ट्रांजैक्शन कर लिया गया । सबसे खास बात यह है कि खाते में ना तो विपिन का फोटो है और ना ही हस्ताक्षर। खाता खोलने में विपिन के आधार कार्ड का उपयोग किया गया है। खाता पर मोबाइल नंबर 72821 01052 अंकित है। मजदूर विपिन का कहना है कि पोस्ट ऑफिस के जरिए उसे लिफाफा में आधार कार्ड आया था। लिफाफा खुला हुआ था। वहीं मामले की जांच करने पहुंचे जोनल ऑफिस के बैंक अधिकारी संतोष कुमार कहां का मानना है कि यह साइबर क्राइम से जुड़ा मामला प्रतीत होता है। जांच के बाद इसका खुलासा होगा।