कटिहार।
जिले के बघौरा पंचायत के पस्तिया गांव के दो स्कूली बच्चों के बैंक खाते में 911 करोड़ की राशि जमा होने से लोग अचंभित हैं। मामला सामने आने पर गड़बड़ी की जांच चल रही है। दोनों छात्रों का खाता उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की भेलागंज शाखा में है।
बैंक के शाखा प्रबंधक ने बताया कि पस्तिया गांव के स्कूली छात्र गुरु चंद्र विश्वास और असित कुमार सीएसपी सेंटर पर खाता जांच कराने गए, तो पता चला कि उनके खाते में करोड़ों रुपए की राशि है। लेकिन राशि की निकासी नहीं होती है। सीएसपी सेंटर के संचालक ने खातों में करोड़ो रुपए जमा होने की बात कही। उन्होंने बताया कि आशीष के खाते में 6 करोड़ 20 लाख 11 हजार 100 रुपए आ गए हैं। जबकि, गुरु चरण विश्वास के खाते में 905 करोड़ से अधिक रुपए जमा हुए हैं। मामला सामने आने के बाद डीएम के निर्देश पर हुई जांच के बाद ब्रांच मैनेजर ने बताया कि कम्प्यूटर सिस्टम की गलती की वजह से यह स्टेटमेंट में दिख रहा था। जबकि खाते में पैसे नहीं आए थे। इसका निराकरण कर लिया गया है।