सहरसा।
बॉलीवुड में खास पहचान बनाने वाले गौतम नगर सहरसा निवासी नीरज कुमार मिश्रा द्वारा स्वहस्त लिखित कहानी समानांतर पर आधारित फिल्म पूरी दुनिया में पहुंचेगी। इस फिल्म को ऑस्कर व बाफ्टा विजेता रेसुल पूकुट्टी ने पूरी दुनिया में प्रस्तुत करने की ठानी है। अगले माह में शिकागो में होने वाले एशियन फिल्म फेस्टिवल के लिए फिल्म का चयन किया गया है। यहां बिहार की प्रतिभा व मिट्टी की खुशबू से पूरी दुनिया परिचित होगी। मालूम हो कि बागी-2 के लेखक के रूप में पहचान बनाने वाले नीरज ने निर्माता -निर्देशक बनकर फिल्म की शूटिंग जनवरी माह में कराया है, जिसे कड़ाके की ठंड व घने कोहरे में सहरसा, सुपौल, अररिया व नेपाल बॉर्डर के लोकेशन में लाइट कैमरा आदि के समायोजन से फिल्माया गया है।
इस फिल्म में चार कहानियों को समेटकर एक फिल्म बनाया गया ,जिसे अलग-अलग फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन,मनोज बाजपेयी, रेमो डिसूजा, आइफा, मृणाल ठाकुर, दिव्या दत्ता आदि ने फिल्म की सराहना करते हुए ट्यूटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक अकाउंट पर स्थान दी है। फिल्म के लाईन प्रोड्यूसर सहरसा निवासी कुंदन कुमार ने बताया कि जो व्यक्ति कभी फिल्म की शूटिंग तक नहीं देखी वो भी सफल कलाकार के रूप में अभिनय किया है। इसमें नरेंद्र कुमार, शाश्वत आनंद ,सतीश चंद्र मिश्रा, अशोक कुमार वर्मा, अनुराग ठाकुर, अभिषेक वाजपेयी ने अभिनय किया है। फिल्म की शूटिंग एक माह में पूरा किया गया है तथा यह दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है।