नवादा। झारखंड के कोडरमा से घने जंगल के रास्ते से मिनी ट्रक से लाई जा रही शराब की बड़ी खेप रजौली के सीमा क्षेत्र से रविवार को बरामद की गई है। मौके पर पुलिस ने एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार करते हुए करीब 1737 लीटर शराब जब्त किया है। बरामद शराब की कीमत 15 लाख रूपए बताई गई है।
रजौली थाना अध्यक्ष दरबारी चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर सुनील तुरिया कोडरमा जिले के ढाब थाना क्षेत्र का रहने वाला है। गुप्त सूचना मिली थी कि जंगल के रास्ते शराब की खेप रजौली की ओर लाई जा रही है। इस पर तस्कर को पकड़ने के लिए जाल बिछाई गई। पुलिस पर नजर पड़ते ही मिनी ट्रक का चालक वाहन छोड़कर भागने लगा, जिसे खदेड़ कर पकड़ लिया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन पर 99 कार्टून में रखे गए शराब की खेप बरामद किया गया है। गिरफ्तार तस्कर ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसे कोडरमा के गांव में शराब लदी वाहन को सौंपा गया था।
मालूम हो कि बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर शराब की तस्करी पर रोक लगाने के लिए जिले की सीमाओं पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। जिसके कारण शराब के धंधेबाज पुलिस को चकमा देने की जुगत में है। लिहाजा शराब की खेप लाने के लिए जंगल के रास्ते का भी इस्तेमाल हो रहा है।