चतरा।
अपराधियों ने बंदूक की नोक पर बुधवार को मयूरहंड थाना के पंदनी गांव स्थित एसबीआई के ग्राहक सेवा केंद्र संचालक नगीना सिंह के काउंटर से 1.37 लाख रूपए लेकर भागने का प्रयास किया। पर लोगों की तत्परता से तीनों अपराधी धरे गए। पकड़े गए अपराधीयों में हजारीबाग जिले के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के शाहपुर निवासी प्रकाश यादव उर्फ छोटू यादव(24 वर्ष) , छोटकी ग्वालटोली थाना सदर,हजारीबाग का पुरषोत्तम यादव(19 वर्ष) व चतरा जिला के सिमरिया थानांतर्गत सोहर गांव का दिनेश साव(19 वर्ष) पिता शंभु साव का नाम शामिल है। पुलिस ने इनके पास से मोटरसाइकिल समेत दो पिस्टल व बैग बरामद की है।
केंद्र संचालक ने बताया कि तीनों अपराधी पूर्वाहन 10 बजे पैसा निकालने के बहाने अंदर घुसे। इस पर उन्होंने 11 बजे तक नेटवर्क आने की बात कही। उस समय अन्य ग्राहक भी थे। इसको लेकर तीनों 10.58 बजे तक इंतजार करते रहे। केंद्र में मौजूद ग्राहक जैसे निकले एक अपराधी ने बंदूक दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया। जानकारी अनुसार इसके बाद वे सभी बाइक से भागने लगे। इस दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय के प्रबंधन समिति के चुनाव में मौजूद भीड़ को देखकर अपराधियों ने फायरिंग की। इस पर भीड़ अपराधियों पर ताबड़तोड़ पत्थर चलाने लगे। इससे घबराकर बाईक को छोड़कर सभी जंगल की ओर भागने लगे, पर भीड़ ने साहस दिखाते हुए एक अपराधी को मायापुर नहर के पास तथा दूसरे को मौना नाला तथा तीसरे को मायापुर गांव से पकड़ लिया। सूचना पाकर पहुंचे थाना प्रभारी कौशल कुमार सिंह व सब इंस्पेक्टर एसके पंडित तथा श्री राम सहित पुलिस बल ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।
एसपी राकेश रंजन ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि तीनों अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।इनके पास से मैंगनीज लगा एक देशी ऑटोमैटिक पिस्टल, तीन जिंदा कारतूस, मैगजीन लगा एक छोटा देशी ऑटोमैटिक पिस्टल,मैगजीन में लगा दो गोली,काला रंग का होंडा साइन मोटरसाइकिल व लाल व काला रंग का बैग बरामद किया गया है।