नवादा।
नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों की जांच के बाद निगरानी टीम फर्जी शिक्षकों पर डंडा चलाना शुरु कर दिया है। इसके तहत सिरदला प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत 6 शिक्षकों को बर्खास्त करने का निर्देश प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी व बीडीओ को भेजा गया है। इससे फर्जी नियोजित शिक्षकों में हड़कंप है।
जानकारी अनुसार उत्कर्मित उर्दू मध्य विद्यालय रजौध के शिक्षक विकास कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय शाहोपुर के निलेश कुमार, मध्य विद्यालय हाथमरवा के भरत सिंह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बैजनाथपुर की शिक्षिका कुमारी नित्य,उत्क्रमित मध्य विद्यालय खौरा के शैलेश कुमार भारती, मध्य विद्यालय भरसंड़ा के शिक्षक राकेश कुमार को बर्खास्त करने का निर्देश दिया गया है। कार्रवाई की रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर जमा करने का निर्देश देते हुए इन शिक्षकों से स्पष्टीकरण भी मांगा गया है।
मालूम हो कि हाईकोर्ट के आदेश पर निगरानी टीम नियोजित शिक्षकों के कागजातों की जांच कर रही है। इस क्रम में कागजातों में त्रुटि पाए जाने पर कार्रवाई की जा रही है। आरोप है कि फर्जी तरीके से कई नियोजित शिक्षकों ने नौकरी हासिल की है।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now