सारण।
जिले के मांझी थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव में रविवार को एक सांप पालने वाले व्यक्ति की मौत सर्पदंश के कारण हो गई। मृतक की पहचान गांव निवासी मनमोहन उर्फ भुअर के रूप में की गई। जानकारी अनुसार मनमोहन को सांप पालने का शौक था। उसने नाग-नागिन का जोड़ा पाल रखा था। रक्षा बंधन के दिन रविवार को जब उसकी बहन सुलोचना ने अपने भाई को राखी बांधी । फिर मनमोहन ने कहा कि वह नाग देवता को भी राखी बांधे। जिसके बाद मनमेाहन जब दोनों सांपों को पकड़े हुए था। तब सुलोचना नाग को राखी बांध रही थी। इसी दौरान नागिन ने उसके पांव में डंस लिया। इससे उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जाता है कि मनमोहन सांप पालने के अलावा झाड़-फूंक का भी काम करता था। सर्पदंश के शिकार लोग दूर-दूर से उसके पास झाड़-फूंक कराने आते थे। ग्रामीणों का दावा है कि वह सैकड़ों लोगों की जान बचा चुका है। पर वह खुद सांप के काटने से मौत के मुंह में समा गया और तंत्र मंत्र कोई काम नहीं आया।
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now
WhatsApp Group जुड़ने के लिए क्लिक करें 👉
Join Now