छपरा(सारण)
जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र के नई बस्ती के आशीष कुमार(23) बहन से राखी बंधाने के लिए गंगा नदी में नहाने गया और वहां डूबने से उसकी मौत हो गई। पूजा की थाल लेकर भाई के इंतजार में बैठी उसकी बहन को घटना की जैसे ही जानकारी मिली वह बेहोश होकर गिर पड़ी। इससे परिवार में त्योहार का दिन मातम में बदल गया। इस मामले में प्रशासन की लापरवाही सामने आने पर लोगो ने नई पुल के पास घंटो जाम कर दिया। घटना बुधवार की है। जानकारी अनुसार आशीष गंगा में स्नान कर राखी बंधवाने की बात कहकर घर से निकला था। वहां नहाने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक के डूबने के बाद घंटो उसकी तलाश की गई पर सुराग नहीं मिला। अधिकारियों को कई बार फोन किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। क्षेत्र की सीओ मामले को टालती रही। इसके बाद मछुआरे तलाश में उतरे और शव को बाहर निकला। लोगो का आरोप है कि एनडीआरएफ की टीम समय पर आ जाती तो युवक को बचाया जा सकता था। पर प्रशासन की ओर से कोई मदद नहीं मिली।
