खगड़िया।
पुलिस की वर्दी में आए हथियारबंद एक दर्जन अपराधियों ने एक घर में घुसकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दो सगे भाइयों की हत्या कर दी। जबकि तीसरे भाई को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए रेफर किया गया है। घटना गुरुवार की देर शाम को जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र के सकरोहर इलाके में हुई है। मृतक की पहचान सकरोहर के धनंजय सिंह 52 वर्ष त उसके मंझलें भाई विजेंद्र सिंह उर्फ बीजो 48 वर्ष के रूप में की गई है। जबकि इनके छोटे भाई पप्पू कुमार सिंह 45 वर्ष अस्पताल में जिंदगी से जूझ रहे हैं। घटना के बाद पूरा गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है।
जानकारी अनुसार गुरुवार की देर रात करीब 1 बजे एक दर्जन की संख्या में अपराधी पुलिस की वर्दी में हथियार से लैश होकर घर में पहुंचे थे। घर के अंदर आते ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। जबकि गंभीर रूप से घायल तीसरे भाई को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है ,जहां से बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। घटना का कारण आपसी रंजिश बताया जा रहा है। वहीं मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है।
