हजारीबाग। पुलिस ने शहर के इलाको में झपट्टा मारकर मोबाईल उड़ाने वाले 9 आरोपितो को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 31 मोबाईल बरामद किए गए है। एसपी चौथे मनोज रतन ने शनिवार को प्रेसवार्ता में बताया कि गिरफ्तार अपराधियों में कटकमसांडी के मोहम्मद इसरायल उर्फ राजन रोमी, पेलावल के शहनवाज अंसारी, कटकमसांडी के आसिफ अंसारी और शाहीद अफरीदी, जोरदाग के अली राजा रोमी और मुकेश यादव, चीची कला चुरचू के अभिषेक कुमार, हजारीबाग के कुम्हार टोली निवासी आर्यन सोनी तथा कटकमदाग के मोहम्मद नौशाद शामिल है।
एसपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य कटकमसांडी बाजार, छड़वा बाजार, कटकमदाग बाजार, हजारीबाग झोल परिसर समेत चौक चौराहो पर राहगीरो के मोबाइल झपटकर भाग जाते थे। बाजारो से सामान खरीदने वालो को बड़ी चालाकी से निशाने पर लेते थे। पीड़ित लोगो की शिकायत पर छापेमारी दल का गठन किया गया था। छापेमारी दल ने अभियान चलाकर झपट्टा मार गिरोह के लोगो को गिरफ्तार किया है। छापेमारी दल में प्रशिक्षु एसपी ऋषभ गर्ग, डीएसपी, पुलिस निरीक्षक पेलावल, पेलावल ओपी प्रभारी अभिषेक कुमार सिंह, निरंजन सिंह, मनोज राणा, अलाउद्दीन, सुरेंद्र सिंह सहित पुलिस बल के जवान शामिल थे।