खगड़िया। बिहार में जिनपर शराब बंदी की सफलता की जिम्मेवारी मिली है, वे ही इसकी धज्जियां उड़ा रहे है। ऐसा ही एक मामला खगड़िया में तब आया जब पुलिस ने एक मुखिया जी के वाहन से करीब 700 शराब की बोतल गुरूवार को बरामद की।
जानकारी अनुसार मानसी एनएच 31 पर नवगछिया के एक मुखिया के स्कॉर्पियों वाहन पर 700 बोतल शराब रखी थी। वाहन पर बकायदा मुखिया जी का नेम प्लेट भी लगा था। नेम प्लेट पर मुखिया माहिल सिंह नगर पंचायत नवगछिया (श्रीपुर) वार्ड न. 02 लिखा है। इस बीच मानसी पुलिस को मुखियो के वाहन से शराब की तस्करी होने की सूचना मिली। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुखिया का वाहन और शराब को जब्त कर लिया है। जबकि वाहन पर सवार तस्कर भाग खड़े हुए।
थाना प्रभारी शिव कुमार यादव ने बताया कि खुटिया पंचायत के वार्ड संख्या 14 के पास स्कॉर्पियो गाड़ी से शराब उतारे जाने की सूचना पर कार्रवाई की गई। मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शराब बंदी करवाने की जिम्मेवारी निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों को भी दी है। शपथ ग्रहण के दौरान इन प्रतिनिधियाें को बकायदा शराबबंदी की शपथ दिलाई जाती है पर कई अपने दिनचर्या में अक्सर शपथ भूल जाते है।