भागलपुर। अपराधियों ने जगदीशपुर थाना क्षेत्र स्थित पेट्रोल पंप के कर्मी से सोमवार को 7.5 लाख रुपए लूट ली। लूट की घटना को अंजाम अपाची बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर लूटे गए रकम में सात लाख रुपए बरामद करते हुए दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक देशी कट्टा भी बरामद किया गया है।
एसएसपी बाबू राम ने बताया कि पेट्रोल पंप कर्मी रुपया जमा कराने बैंक जा रहा था। इस बीच अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया। इसकी जानकारी मिलते ही थाना अध्यक्ष श्रीकांत चौहान ने अपराधियों तथा बाइक के हुलिए के साथ वरीय अधिकारियों को सूचित किया। इस पर एसडीपीओ विधि व्यवस्था गौरव कुमार ने अलर्ट मैसेज कजरैली थाना की चेकपोस्ट को दी। कजरैली थाना अध्यक्ष नवनीत कुमार तथा उसकी टीम ने मैसेज पर त्वरित कार्रवाई कर सख्ती से वाहन चेकिंग शुरू की। इस बीच बाइक पर तीन लोगों को आता देख पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो वे बाइक गिरा कर भागने लगे। तब पुलिस ने खदेड़ कर दो को पकड़ा तथा रुपए से भरा बैग में हथियार बरामद किया।
एसएसपी ने बताया कि लूटा गया पूरा रुपया सुरक्षित बरामद हो गया है। तीसरे अपराधी की गिरफ्तारी के लिए गिरफ्त में आए दोनों अपराधियों से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि बरामद बाइक फरार अपराधी के नाम पर है। उन्होंने बताया कि पुलिस टीम में शामिल लोगों को पुरस्कृत किया जाएगा।