Dhanbad: कार सेंटर के मालिक व्यवसायी दीपक अग्रवाल पर फायरिंग मामले में व्यापारियों के अनिश्चितकालीन बंद के आह्वान के बाद अपनी साख बचाने में जूटी पुलिस ने फरार गैगस्टर प्रिंस खान के 7 गुर्गों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। वहीं इस दौरान छापेमारी करने गई पुलिस का रिवाल्वर छीन कर भागने का प्रयास कर रहे एक अपराधी को पुलिस ने गोली मार दी। इस घटना में बरोरा थाना प्रभारी भी आंशिक रूप से घायल हो गए हैं। अपराधी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया है। पुलिस की मानें तो दुबई में बैठे मोस्ट वांटेड अपराधी प्रिंस खान के कहने पर उनके गुर्गों ने दीपक अग्रवाल पर गोली चलाई थी। इनके पास से पांच हथियार और 15 गोली के अलावा घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया गया है।
एसएसपी संजीव कुमार ने बुधवार को पुलिस लाईन में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस मामले में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस कांड के अनुसंधान के लिए पुलिस की अलग अलग कुल 12 टीमें बनायी गई थी। अनुसंधान के क्रम में पहले तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया, जिसमें राहुल सिंह, पिंटू महतो और विकास सिंह शामिल है। इन तीनों में दो जमुई और एक धनबाद के चिरकुण्डा का रहने वाला है। इनकी योजना जिले में लगातार अलग-अलग आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने का था। उन्होंने बताया कि ये तीनों आपराधिक घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन पुलिस के हत्थे चढ़ गए। पकड़े गए अपराधियों में तीनों के अलावा मोहम्मद छोटू, रिहान राजा उर्फ राजा उर्फ आर्यन खान, आतिफ अली और साहिल अंसारी को पुलिस ने केंदुआडीह थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया। इस घटना के सभी आरोपित पकड़े जा चुके हैं।
बताया जाता है कि मंगलवार की देर रात धनबाद पुलिस एक सूचना के आधार पर कार सेंटर के मालिक दीपक अग्रवाल को गोलीमार कर घायल करने वाले अपराधी छोटू अंसारी को गिरफ्तार करने केंदुआडीह थाना क्षेत्र के गोधर हाजरा बस्ती पहुंची थी। छोटू अंसारी पुलिस की स्पेशल टीम से बचने के लिए उसने पुलिस का रिवाल्वर छीनकर वहां से भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उक्त अपराधी के पांव में गोली मार दी। घटना में स्पेशल टीम में शामिल बरोरा थाना प्रभारी नंदू पाल भी आंशिक रूप से घायल हुए है। पुलिस की गोली से घायल अपराधी छोटू अंसारी को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच में भर्ती किया गया है, जहां पुलिस का भारी इंतजाम किया गया है।
उल्लेखनीय है कि व्यवसायी दीपक अग्रवाल को अपराधियों द्वारा गोलीमार कर घायल किए जाने के बाद धनबाद के तमाम व्यवसायियों ने बुधवार से अनिश्चित कालीन के लिए बंद का आह्वान किया है। जिससे आज सुबह से ही पूरे धनबाद जिला में सभी दुकाने बंद है।