स्वस्थ हुए सभी मरीजों को 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन रहने का निर्देश
कोडरमा। रविवार को जिले के 65 मरीजों ने कोरोना को मात देते हुए जिंदगी की जीत हासिल की। कोविड केयर सेंटर, आईटीआई लोकाई के 28, कोविड अस्पताल होली फैमिली के 16 व डोमचांच आईटीआई कोविड सेंटर से 21 मरीजों की फाइनल रिर्पोट निगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट़टी दी गई। कोविड केयर सेंटर, आईटीआई लोकाई में डीआरडीए निदेशक नेलसम एयोन बागे व स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी के द्वारा पुष्प देकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। मौके पर बागे ने सभी स्वस्थ हुये मरीज एवं स्वास्थ्य विभाग की पूरी टीम को बधाई दिये। उन्होने कहा कि अनावश्यक घर से बाहर न निकले, जरूरी कार्य पर ही घर से बाहर निकले। सरकार के निर्देशों का अक्षरशः पालन करें। उन्होंने कहा कि उक्त मरीज पूरी तरह से ठीक हैं। उन्होंने जिलेवासियों से मरीज़ के साथ किसी तरह का भेद-भाव न करने की अपील की। उन्होंने स्वास्थ हुए सभी मरीजों को ने 14 दिनों तक होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया। मौके पर जिला सविलांस पदाधिकारी डॉक्टर मनोज, डॉक्टर चंद्रमोहन, विनीत अग्निहोत्री व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी मौजूद थे। वहीं कोविड अस्पताल होली फैमिली में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अभय भूषण प्रसाद व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा फुल देकर एवं ताली बजाकर सम्मान के साथ विदाई दी गयी। जबकी आईटीआई डोमचांच में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ पद्मेश्वर मिश्रा ने स्वस्थ हुए मरीजों को विदाई दी।